राष्ट्रीय महिला खेल प्रतियोगिता 2016

राष्ट्रीय महिला खेल प्रतियोगिता 2016

मंगलवार, 26 मई 2015

बिहार का युवा : तेजस्वी, ओजस्वी और मनस्वी



बिहार के युवाओं को खेल के माध्यम से : तेजस्वी , ओजस्वी और मनस्वी बनाने का संकल्प :






....................आज पाटलिपुत्र खेल परिसर के इनडोर हाल में -1. रग्वी फुटबाल 2. सेपेकटाकरा 3.सिलम्बम 4. साइकिल पोलो 5. फ़्लाइंग डिस्क सहित 11 खेलों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन विशेषग्य समिति के समक्ष हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने रोचक और आकर्षक प्रदर्शन किये....

.....................इस अवसर पर महानिदेशक , खेल प्राधिकरण श्री अरविन्द पाण्डेय भी उपस्थित थे और कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी खिलाड़ियों का प्रेरक संबोधन किया ........



............. आश्चर्य की बात है कि इन खेलों को अब तक वार्षिक कैलेण्डर में क्यों सम्मिलित नहीं किया गया था ? इन खेलों को हम वार्षिक खेल कैलेण्डर में सम्मिलित करने की प्रक्रिया का प्रारम्भ कर चुके हैं.....



...................खिलाड़ियों का उत्साह, उनकी ऊर्जा यह स्पष्ट सन्देश दे रही थी कि ये भविष्य में बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिला पायेगे.... ये उन संकल्पवान खेल संघों की विजय है जो इस खेलों को राज्यस्तरीय मान्यता दिलाने हेतु निरंतर प्रयास रत थे..........



बिहार राज्य खेल प्राधिकरण. Bihar State Sports Authority

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कृपया अपना मंतव्य अंकित करें .
Kindly do write your comments .