राष्ट्रीय महिला खेल प्रतियोगिता 2016

राष्ट्रीय महिला खेल प्रतियोगिता 2016

गुरुवार, 12 नवंबर 2015

राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट बालक16 सदस्यीय बिहार टीम की दिनांक 19-24 नवम्बर 2015 तक इंडोर (मध्यप्रदेश) में राष्ट्रीय प्रतिभागिता


बिहार राज्य खेल प्राधिकरण. Bihar State Sports Authority
 19-24 नवम्बर 2015 तक इंडोर (मध्यप्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट बालक प्रतियोगित में चयनित 16 सदस्यीय बिहार राज्य दल बालक टीम जिसका प्रशिक्षण शिविर 07-16 नवम्बर 2015 तक मोइनुल हक स्टेडियम में लगाया गया था टीम 16-11-2015 को पटना से इंदौर के लिए रवाना होगी

 19-24 नवम्बर 2015 तक इंडोर (मध्यप्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट बालक प्रतियोगित में टीम पर होने वाले व्यय का ब्यौरा

 19-24 नवम्बर 2015 तक इंडोर (मध्यप्रदेश) में आयोजित राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट बालक प्रतियोगित में टीम के साथ प्रशिक्षक, श्री पवन कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति

 राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट बालक टीम के प्रशिक्षण शिविर पर होने वाले व्यय का ब्यौरा

 राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट बालक टीम के प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति

हैंडबॉल बालक एव बालिका 34 सदसीय टीम राष्ट्रीय प्रतिभागिता के उपरांत वापस पटना पहुची




मैच आरम्भ के दौरान प्रतिभागी खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते गणमान्य अतिथि


10-14 नवम्बर 2015 तक हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित विद्यालय हैंडबॉल प्रतिभागिता में बालिका वर्ग का पहला मैच जम्मू कश्मीर  से 11-10-2015 को हुआ जिसका स्कोर बिहार 14 और जम्मू कश्मीर 1 रहा, दुसरा मैच उसी दिन हिमांचल प्रदेश  के साथ था जिसमे बिहार 08 हिमांचल प्रदेश 07 रहा बालिका वर्ग का तीसरा मैच 12-10-2015 को गुजरात के साथ हुआ   जिसमे बिहार 13  गुजरात 12 रहा तथा बिहार बालिका टीम क्वार्टर फाइनल में तक पहुची जिसमे हरियाणा से मुकाबला था जिसका स्कोर बिहार 11 हरियाणा 23 रहा

10-14 नवम्बर 2015 तक हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित विद्यालय हैंडबॉल प्रतिभागिता में बालक वर्ग का पहला मैच तेलंगाना से 10-10-2015 को हुआ जिसका स्कोर बिहार 23 और तेलंगाना 26 रहा तथा 11-10-2015 को हरियाणा से मैच हुआ जिसमे बिहार 19 हरियाणा 17 रहा

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण. Bihar State Sports Authority